सिद्धिपुर में अखंड हरि नाम कीर्तन सम्पन्न, भक्तिमय रहा माहौल

केसठ प्रखंड के सिद्धिपुर स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से चल रहे अखंड हरि नाम कीर्तन का समापन शनिवार को एकादशी तिथि पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कीर्तन में शिवपुर से व्यास अर्जुन सिंह, पतरकोना से व्यास रविंद्र तिवारी तथा पवरपुर से व्यास गुरु दयाल सिंह अपने-अपने मंडलियों के साथ शामिल हुए। मंडलियों द्वारा विभिन्न लय और साज-बाज के साथ हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।

सिद्धिपुर में अखंड हरि नाम कीर्तन सम्पन्न, भक्तिमय रहा माहौल

केटी न्यूज/केसठ

केसठ प्रखंड के सिद्धिपुर स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से चल रहे अखंड हरि नाम कीर्तन का समापन शनिवार को एकादशी तिथि पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। कीर्तन में शिवपुर से व्यास अर्जुन सिंह, पतरकोना से व्यास रविंद्र तिवारी तथा पवरपुर से व्यास गुरु दयाल सिंह अपने-अपने मंडलियों के साथ शामिल हुए। मंडलियों द्वारा विभिन्न लय और साज-बाज के साथ हरिनाम संकीर्तन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।

दो दिनों तक कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। समापन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राम गणेश तिवारी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों में भोला तिवारी, विजय तिवारी, नीमू नारायण तिवारी, जगदीश यादव, कामेश्वर यादव, गोविंदर तिवारी, हरेंद्र तिवारी सहित अनेक लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।