प्रयागराज महाकुंभ में आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा अमृत स्नान जारी

प्रयागराज महाकुंभ में आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा अमृत स्नान जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया।

प्रयागराज महाकुंभ में आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा अमृत स्नान जारी
Vasant Panchmi

केटी न्यूज़/प्रयागराज

प्रयागराज महाकुंभ में आज वसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा अमृत स्नान जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं।अमृत स्नान को शुभ मुहूर्त में करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। 

बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर पूरे प्रयागराज मंडल के चिकित्सकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महाकुंभ नगर के साथ ही शहर और मंडल के सभी डॉक्टर किसी भी स्थिति से निपटने को सजग रहेंगे। सरकार ने एक बयान में कहा कि 1200 से अधिक चिकित्साकर्मी महाकुंभ नगर में पूरी तरह से तैयार हैं जो पलक झपकते ही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हाजिर होंगे। इसके अलावा मेले में ही सारे चिकित्साकर्मी मुस्तैद रहेंगे, जो 6 फरवरी के बाद ही यहां से जाएंगे। जरूरत के हिसाब से ‘बैकअप प्लान’ भी तैयार कर लिया गया है। 

वसंत पंचमी के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 में पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "महाकुंभ केवल भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत है।