बिग ब्रेकिंग-महाकुंभ नगर के पास खुला यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां "पंपकिन"
प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन जारी है।इसी बीच महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां "पंपकिन" खोला गया।
बिग ब्रेकिंग
केटी न्यूज़/प्रयागराज
प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन जारी है।इसी बीच महाकुंभ नगर के सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्तरां "पंपकिन" खोला गया। इस बस रेस्तरां के नीचे और ऊपर दोनों फ्लोर पर रेस्टोरेंट हैं, जहां 25 लोग एक साथ बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं।
इस मौके पर बस रेस्तरां के संस्थापक का बयान भी सामने आया है। बस फूड कोर्ट के संस्थापक मनवीर गोदरा ने बताया है कि इसके ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट है, जहां एक साथ 25 लोग बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पंपकिन ब्रांड की लॉन्चिंग महाकुंभ मेले से की जा रही है और आने वाले समय में काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों पर यह रेस्तरां शुरू किया जाएगा। इस रेस्तरां में भोजन की दर किफायती रखी गई है और यहां विशेष अवसर पर उपवास का खाना भी मिलेगा। बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ से संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।