किसानों के लिए आई एक खुशखबरी

12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद केंद्र की नई सरकार पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त जारी कर सकती है।

किसानों के लिए आई एक खुशखबरी
Farmer

केटी न्यूज़/दिल्ली

लोकसभा चुनाव 2024 के 7 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है।जिसके नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।इस बीच 12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।चुनावी नतीजे घोषित होने के बाद केंद्र की नई सरकार पीएम किसान योजना के तहत 17वीं किस्त जारी कर सकती है। सरकार की तरफ से अभी तक इसके लिए तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसानों को केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये देती है।यह राशि 3 किस्‍तों में दी जाती है। सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट्स में डाली जाती है।पति या पत्‍नी में किसी एक को पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दी जाती है।पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त के 2,000 रुपये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी, 2024 को किसानों के खाते में डाले थे।16वीं किस्‍त के रूप में देश के किसानों के खातों में कुल 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।