यह 'भाजपाई एग्जिट पोल' है-अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ को 'भाजपाई एग्जिट पोल' करार दिया।

यह 'भाजपाई एग्जिट पोल' है-अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav

केटी न्यूज़/लखनऊ

4 जून को चुनावी नतीज़े आने वाले हैं।जिसके लेकर एग्जिट पोल के जरिये सत्ता की कुर्सी के लिए कौन दावेदार है चर्चा बनी हुई है।इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के ‘एग्जिट पोल’ को 'भाजपाई एग्जिट पोल' करार दिया।उन्होंने कहा कि 'घपला' करने की गुंजाइश बनाने के लिए की गई इस कवायद के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा,'एग्जिट पोल’ का क्रम समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, ताकि घपला करने की गुंजाइश बन सके। आज का ये ‘भाजपाई एग्जिट पोल’ कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था। इसे चैनलों ने बस आज चलाया है।'

उन्होंने साथ ही कहा कि ‘एग्जिट पोल’ का आधार ईवीएम नहीं डीएम है। उन्होंने कहा, प्रशासन याद रखे कि जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता। रविवार की शाम को सपा प्रमुख यादव ने 'एक्‍स' पर अपने दूसरे पोस्ट में कहा 'चुनाव का नतीजा ‘मतगणना’ से आएगा, ‘मनगणना’ से नहीं। ‘मन की बात’ चुनाव पर लागू नहीं होती, वहां ‘जन की बात’ चलती है और जब जागरुक जनता चौकन्नी होती है तो किसी की भी मनमानी नहीं चलती है।उन्होंने आरोप लगाया कि इस ‘एग्जिट पोल’ के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस ‘एग्जिट पोल’ को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं।