टी20 विश्व कप के बाद इन प्लेयर ने लिया 'सन्यास काल'

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली।

टी20 विश्व कप के बाद इन प्लेयर ने लिया 'सन्यास काल'
T20 World Cup

केटी न्यूज़/दिल्ली

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली।साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर जीत हासिल की है।भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी।यह भारत की टी20 विश्व कप में दूसरी जीत है।इससे पहले टीम ने साल 2007 के टी20 विश्व कप में खिताब जीता था।

भारतीय टीम ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।  टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही भारतीय टीम को कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है। द्रविड़ एक खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया के लिए कभी भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन अब उन्होंने उसने कोच के तौर पर ट्रॉफी जीत ली है। राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साल 2021 में कोच बने थे।

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ट्रॉफी जीतने पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं इस टीम पर जितना गर्व कर सकता हूं, उतना कम है। एक खिलाड़ी के रूप में, मैं ट्रॉफी जीतने के लिए भाग्यशाली नहीं था लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे एक टीम को कोचिंग करने का मौका दिया गया। सभी ने अच्छा किया। यह बहुत अच्छा एहसास है। यह एक शानदार सफर रहा है।राहुल द्रविड़ से पहले रवि शास्त्री के कोच रहते भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया था