हार्दिक पांड्या हुए धोखे का शिकार

टूर्नामेंट के बीच हार्दिक पांड्या के भाई की गिरफ्तारी हो गई।हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पांड्या को क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

हार्दिक पांड्या हुए धोखे का शिकार
Hardik Pandya

केटी न्यूज़/दिल्ली

हार्दिक पांड्या इस बार IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के बीच उनकी लिए एक मुश्किल आ गयी है।टूर्नामेंट के बीच हार्दिक पांड्या के भाई की गिरफ्तारी हो गई।हार्दिक के सौतेले भाई वैभव पांड्या को क्रिकेटर के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

हैरानी की बात यह है कि इसकी शिकायत भी खुद हार्दिक ने ही की थी। दरअसल वैभव पांड्या को अपने ही सौतेल भाईयो के साथ 4.3 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है। एक बिजनेस में वैभव के साथ हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की भी हिस्सेदारी थी। जिसमें हार्दिक और क्रुणाल का 40 फीसदी और वैभव का 20 फीसदी हिस्सा था। इस बिजनेस में जिस की जितनी भागेदारी थी, उसके अनुसार लाभ आपस में बांटा जाना था।

वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा अपने भाइयों को देने की बजाए एक अलग कंपनी बनाकर, उसमें ट्रांसफर कर लिया।जिससे बिजनेस की साझेदारी समझौते का उल्लंघन हुआ। जिसके बाद हार्दिक और क्रुणाल को 4.3 करोड़ का नुकसान दर्ज किया गया। इतना ही नहीं वैभव ने बिना किसी को बताए इस साझेदारी में अपने हिस्से के लाभ को 20 फीसदी से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दिया था। हार्दिक पांड्या की शिकायत के बाद   वैभव को अब पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।