गब्बर ने ले ली विदाई,सुबह किया भावुक पोस्ट

आज सुबह सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया।इस पोस्ट में उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।

गब्बर ने ले ली विदाई,सुबह किया भावुक पोस्ट
Shikhar Dhwan

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

आज सुबह सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया।इस पोस्ट में उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।'गब्बर' के नाम से मशहूर बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लंबे समय से टीम से बाहर चल रहा था।वह आईपीएल खेलेंगे या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।

शिखर धवन ने भारत के लिए सबसे पहली बार 2010 में वनडे क्रिकेट खेला था, इसके बाद टी-20 और फिर टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला।उन्होंने रिटायमेंट का ऐलान करते हुए कहा- मेरे दिमाग में हमेशा एक ही लक्ष्य था कि मैं भारत के लिए खेलूं और मैंने इसे कई लोगों की बदौलत यह मुकाम हासिल किया। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा और मदन शर्मा... उनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट सीखा। फिर मेरी पूरी टीम जिसके साथ मैंने सालों तक खेला... शोहरत और सभी का प्यार और समर्थन मिला। जैसा कि कहा जाता है कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए आपको पन्ने पलटने पड़ते हैं। इसलिए, मैं भी यही कर रहा हूं, मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।

शिखर धवन ने  कई साल तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की। दिल्ली के रहने वाले धवन एक आक्रामक बल्लेबाज थे, जो गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने में मशहूर थे। अपनी घुमावदार मूंछों से नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाने वाले धवन का कैच लपकने के बाद जांघों पर हाथ मारने का सिग्नेचर स्टाइल हमेशा याद रखा जाएगा।शिखर धवन यह जान चुके थे कि अब उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी शायद ही संभव हो। वह डोमेस्टिक क्रिकेट खेल नहीं रहे थे और आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। संभव है कि पंजाब टीम आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज भी कर दे। यही वजहें थीं कि शिखर धवन ने सन्यास लेने का फैसला कर लिया।