भक्तिमय माहौल में मां दुर्गा को दी विदाई, डीजे साउंड पर रोक से भक्तों में रोष
बिक्रमगंज (रोहतास) में सोमवार को भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी। नगर परिषद बिक्रमगंज के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा-अर्चना की।
केटी न्यूज़/बिक्रमगंज (रोहतास)
बिक्रमगंज (रोहतास) में सोमवार को भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी। नगर परिषद बिक्रमगंज के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा के सभी रूपों की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर रजिस्ट्री ऑफिस, धनगाई और तेंदुनी चौक स्थित आस्कामिनी मंदिर के भक्तों ने हजारों की संख्या में शामिल होकर अबीर-गुलाल उड़ाए, ढोल-नगाड़े बजे और हाथी-घोड़े, ऊंट के साथ मूर्ति विसर्जन किया।
विसर्जन के दौरान भक्तों ने 10 दिनों के पूजा के बाद मां दुर्गा को विदाई देते हुए पुनः उनके आगमन की कामना की। बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में भी भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया।
डीजे साउंड पर प्रशासन की रोक से भक्तों में आक्रोश
हालांकि, पूरे दुर्गा पूजन के दौरान रोहतास जिला प्रशासन द्वारा डीजे साउंड पर रोक लगाई गई थी। इस निर्णय को लेकर भक्तों में रोष देखने को मिला। भक्तों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, यह आरोप लगाते हुए कि सरकार हिंदू त्योहारों के प्रति विरोधी है और परंपराओं को खत्म कर रही है।
भक्तों ने बताया कि बिहार में चुनाव के समय प्रत्याशी हाई क्वालिटी डीजे साउंड से प्रचार करते हैं, लेकिन हिंदू त्योहारों के दौरान डीजे साउंड पर रोक क्यों? उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। विसर्जन के दौरान स्थानीय प्रशासन ने एसडीएम अनिल बसाक और एसडीपीओ कुमार संजय के नेतृत्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।