शीतलहर का असर: कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 13 जनवरी तक स्थगित, डीएम ने जारी किया आदेश
बक्सर जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी, बक्सर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा–163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक अहम आदेश जारी किया गया है।
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला दण्डाधिकारी, बक्सर द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा–163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एक अहम आदेश जारी किया गया है।जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियां आगामी 13 जनवरी तक पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी।

यह आदेश 09 जनवरी से प्रभावी होगा और 13 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा।हालांकि, कक्षा 9 एवं उससे ऊपर के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों में आंशिक छूट दी गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित की जा सकेंगी, ताकि छात्रों को अत्यधिक ठंड से राहत मिल सके।इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी विद्यालय में पूर्व से बी-एड, बोर्ड परीक्षा अथवा अन्य परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाएं या परीक्षाएं निर्धारित हैं, तो उनका संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जा सकेगा।

जिला प्रशासन ने अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही, शीतलहर के दौरान बच्चों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने देने, गर्म कपड़ों का उपयोग कराने एवं स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की भी सलाह दी गई है।प्रशासनिक इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है और इसे बच्चों के हित में एक सराहनीय कदम बताया है।

