भाई के सामने कोचिंग से पढ़ाकर लौट रही युवती को मारी गोली दर्दनाक मौत
मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक निजी कोचिंग में पढ़ाने वाली 20 वर्षीय कोमल कुमारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह उस समय अपने भाई आदित्य कुमार के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। अपराधी भाई के सामने फायरिंग कर फरार हो गए
केटी न्यूज/पटना
मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के पास मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। एक निजी कोचिंग में पढ़ाने वाली 20 वर्षीय कोमल कुमारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह उस समय अपने भाई आदित्य कुमार के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। अपराधी भाई के सामने फायरिंग कर फरार हो गए, जबकि गोली लगते ही कोमल बाइक से वहीं गिर पड़ीं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका तरौरा गांव निवासी कैलाश चौधरी की बेटी थीं। भाई आदित्य ने बताया कि शाम करीब 5 बजे कोचिंग खत्म कर दोनों बाइक से घर आ रहे थे। तरौरा नहर पुल के पास अचानक बाइक सवार अपराधी ने गोली चला दी। "गोली लगते ही दीदी बाइक से गिर गईं। जिसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए।" फिर स्थानीय लोगों ने मदद की और घायल कोमल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना प्रभारी सुबोध कुमार मेहता दल-बल के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा कि अज्ञात अपराधियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। भाई आदित्य का बयान दर्ज हो चुका है। CCTV फुटेज खंगाली जा रही है। कोई दुश्मनी न होने से हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द खुलासा होगा। इधर परिवार और गांव में कोहराम मच गया है। कोमल अपने पिता की इकलौती बेटी थीं। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मुसहरी इलाके में रात में गश्त बढ़ा दी गई है। एसपी ने विशेष टीम गठित की है। कोमल की मौत ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। परिवार न्याय की उम्मीद में रो रहा है। पुलिस का दावा है कि 48 घंटे में आरोपी पकड़े जाएंगे।
