सनकी पति ने रॉड से पीट-पीट कर दी हत्या

केटी न्यूज/पटना
बिहार के शिवहर जिले में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक सनकी पति ने पत्नी की रॉड से पीट-पीट हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुरे गांव में सनसनी फैल गयी। हत्या की घटना शिवहर के पिपराही थाना क्षेत्र के मीनापुर बलहा गांव में हुई है। पति ने मामूली विवाद में पत्नी को बंद कमरे में जबतक पीटता रहा जबतक की उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मीनापुर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पति अमरेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतका की पहचान मीनापुर बलहा गांव पूजा कुमारी (30) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।