अपराधियों का तांडव: मां के ऑखों के सामने ही एसएसबी जवान बेटे की लूटेरों ने गोलीमार की हत्या

अपराधियों का तांडव: मां के ऑखों के सामने ही एसएसबी जवान बेटे की लूटेरों ने गोलीमार की हत्या

केटी न्यूज/पटना

बिहार में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है। न जवान सुरक्षित है न किसान और नाही व्यवसायी और नाही बेटी सुरक्षित है। चारों तरफ हत्या, लूट व बलात्कार का शाोर है। एक ऐसा ही मामला समाने मोतिहारी जिले में आया जहां मां और भाई के ऑखों के सामने ही एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों द्वारा अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। मृतक एसएसबी जवान के भाई धर्मेंद्र कुमार के बड़े भाई मनोज कुमार ने बताया कि हम दोनों अपनी मां सवारी देवी (60) को लेकर पटना पारस हॉस्पिटल गए थे। मां का हार्ट का इलाज चल रहा है। वहां से ट्रेन से मोतिहारी आए।

स्टेशन से हमने अपनी बाइक ली और तीनों घर जा रहे थे। उसी दौरान लूटेरों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के नयाका टोला के समीप बुधवार की रात ग्यारह बजे के बाद हुई। प्रत्यक्षदर्शी मृतक के भाई मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि हनुमान मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने हमारी बाइक रोकी, वहीं दो थोड़ी दूर में खड़े थे। भाई धर्मेन्द्र से बोले कि पैसे और मोबाइल दो, उसने कहा कि हॉस्पिटल से वापस आ रहे हैं। पास में पैसे नहीं है। तो दूसरे ने कहा कि पैसा नहीं देगा तो गोली मार दूं। और गोली चला दी जिसके बाद मार दी और फरार हो गए। करीब आधे घंटे तक इंतजार के बाद पुलिस की गाड़ी आई। उससे भाई को लेकर मोतिहारी रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मनोज ने बताया कि मेरा भाई एसएसबी में है। वह मधुबनी में पोस्टेड है। मां का हार्ट का इलाज चलता है। उसी का इलाज कराने के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। चार दिन बाद वह वापस ड्यूटी पर जाने वाला था। तब तक यह घटना गई।

एक की हुई गिरफ्तारी- एसडीपीओ

एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि एसएसबी जवान को कुछ अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की पहचान की जा रही है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।