फोन कर बुलाया फिर दिनदहाड़े युवा व्यवसायी की गोलीमार कर दी हत्या
दिनदहाड़े युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना बिहार के गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खाजबती गांव में हुई। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई।
केटी न्यूज/पटना
दिनदहाड़े युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। घटना बिहार के गया जिले के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के खाजबती गांव में हुई। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान युवा व्यवसायी शशिकांत गुप्ता उर्फ छोटू के रूप में पुलिस के द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार छोटू गुप्ता खजबती गांव में ही मे मोबाइल की दुकान चलाता था। उसे अपराधियों के द्वारा फोन कर बोधगया बुलाया। वह दुकान बंद कर बोधगया जा रहा था।
उसी दौरान बीच रास्ते अपराधियों ने ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें छोटू गुप्ता को गोली। वहीं अपराधी मौके से फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची घायल छोटू को इलाज के लिए मगध मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर जा रही थी परन्तु उसने बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर आगजनी कर दी और जमकर हंगामा मचाया। बवाल बढ़ता देख पुलिस अधिकारी पहुंचे और उनके आश्वासन के बाद लोगों का शांत हुए सड़क जाम को हटाया गया।