बिना चालान के बालू ढुलाई करते जब्त किए गए 150 से अधिक ट्रक, पांच करोड़ रुपए का वसूला फाइन

बिना चालान के बालू ढुलाई करते जब्त किए गए 150 से अधिक ट्रक, पांच करोड़ रुपए का वसूला फाइन

- प्रशासन ने दिखाई सख्ती, होली तक चलाया जायेगा विशेष अभियान

- डीएम और एसपी के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह ही टीम ने बोला धावा

केटी न्यूज/आरा

जिले में कोईलवर-छपरा फोरलेन पर हो रही अवैध बालू ढुलाई को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर हमला बोला।  बिना चालान के बालू ढुलाई कर रहे ट्रक चालकों और लाइनर्स के बीच उस समय अफरातफरी मच गई जब डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार छापेमारी को पहुंचे। डीएम और एसपी के साथ पूरा प्रशासन और पुलिस महकमा भी मौजूद था। जिनको देखते ही बालू की अवैध ढुलाई करने और कराने वाले वहां से भागने लगे। अचानक हुई इस कार्रवाई में बिना चालान के लगभग 150 से अधिक ट्रकों को जब्त किया गया।

वहीं, उनसे पांच करोड़ के आसपास जुर्माना भी वसूला गया। मामले में बताया जाता है कि होली तक बालू ढुलाई के चालान काटने का काम बंद किया गया है। इसके बावजूद बालू की ढुलाई जारी रही। जिसके कारण बबुरा डोरीगंज पुल पर जाम लग गया था। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर डीएम व एसपी ने कार्रवाई की। हालांकि, प्रशासन की ओर से 10 दिनों में दुबारा कार्रवाई से बालू माफियाओं में खौफ है। लेकिन, उनका मनोबल अभी भी कम नहीं हुआ है।