आपराधिक षड़यंत्र रचने वाले 19 कुख्यात बंदियों को भेजा गया भागलपुर

- डीएम प एसपी की जांच रिपार्ट के बाद कड़ी सुरक्षा में भेजे गए सभी बंदी
- जेल आइजी को भेजी गयी है विस्तृत जांच रिपोर्ट के बाद लिया गया निर्णय
- मामले में अबतक कारा उपाधीक्षक व सहायक जलर सहित पांच कर्मी सस्पेंड
केटी न्यूज/आरा
गत दिनों शाहपुर के पूर्व चेयरमैन के हत्याकांड के बाद हुए खुलास के बाद जिला प्रशासन और पुलिस दोनों सख्त है। जिसको लेकर जिलाधिकारी राजकुमार व एसपी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर रविवार को आरा मंडल कारा के 19 बंदियों को स्थानांतरित किया गया। ये वही बंदी हैं, जिनकी संलिप्तता बीते कुछ दिनों में जेल से आपराधिक षड़यंत्र रचने और मोबाइल के जरिए गैंग संचालित करने में उजागर हुई है। इन बंदियों को रविवार की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर केंद्रीय कारा भेज दिया गया। इनमें से दस बंदियों को विशेष केंद्रीय कारा और शेष 9 को शहीद जुब्बा साहनी सेंट्रल जेल, भागलपुर भेजा गया है। डीएम और एसपी की संयुक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर जेल भेजा गया।
भागलपुर जेल भेजे गए बंदियों में अधिकतर हिस्ट्रीशीटर हैं। अधिकतर पर हत्या, रंगदारी और डकैती जैसे गंभीर मामले हैं। इनमें शाहपुर नपं के पूर्व चेयरमैन मर्ड से लेकर भाजपा नेता हत्याकांड तक के आरोपित शामिल हैं। इससे पूर्व जेल से मोबाइल की बरामदगी मामले में भी 14 बंदियों के खिलाफ प्राथमिकी करायी गयी थी। बता दें कि 28 नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा जेल में छापेमारी की गयी थी। जिसमें आठ मोबाइल और पांच सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किए गए थे। उसके बाद डीएम के आदेश पर 29 नवंबर से एक दिसंबर के बीच कारा में ऑपरेशन क्लीन भी चलाया गया। जिसमें 35 मोबाइल बरामद किए गए। उसके बाद से जिला व कारा प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में अबतक कारा उपाधीक्षक व सहायक जलर सहित पांच कर्मी सस्पेंड किये जा चुके हैं।
इन बंदियों को किया गया है स्थानांतरित
विनोद यादव, धनजी यादव, विकास यादव, दीपक धानुक, हरेश मिश्रा, बसंत मिश्रा, पवन चौधरी, मो. बेलाल, राजेश यादव और दीपक महतो को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया है। वहीं विष्णु सिंह, अतुल पांडेय उर्फ निखिल पांडेय, अन्नु रहमान उर्फ मो. शहरुदद्दीन, आकाश राय, आशीष पासवान, नारद यादव, डिंपल महतो उर्फ दुर्गेश महतो, नीरज पांडेय एवं ठाकुर यादव को शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा भागलपुर भेजा गया है।
पांच घंटे तक जेल में जांच करती रही टीम
जेल से काफी संख्या में मोबाइल बरामदगी के बाद डीएम और एसपी के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम शनिवार की शाम फिर जेल पहुंचीं। टीम करीब पांच घंटे तक जेल में जांच करती रही। उस दौरान बरामद मोबाइल की जांच की गयी। मोबाइल के बारे में बंदियों और जेल कर्मियों से पूछताछ की गयी। शाम करीब पांच बजे जेल पहुंची टीम रात 12 बजे तक डटी रही। इससे जेल में अफरातफरी मची रही। इस संबंध में डीएम राजकुमार ने मीडिया को बताया कि जेल के कुछ बंद अपराधियों का हाल की कुछ घटनाओं से कनेक्शन सामने आयी थी। उसकी जांच की जा रही थी। उसमें कुछ लीड भी मिला है। उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उस संबंध में जेल आइजी को विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी गयी है।