पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले शातिर गैंग के तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार!

जौनपुर। थाना मडियाहू और लाइन बाजार की पुलिस टीम ने मिलकर लूट और चोरी करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 50 हजार रुपये नकद

पुलिस ने लूट और चोरी करने वाले शातिर गैंग के तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार!

केटी न्यूज़/ जौनपुर

जौनपुर। थाना मडियाहू और लाइन बाजार की पुलिस टीम ने मिलकर लूट और चोरी करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, लगभग 50 हजार रुपये नकद, और कई अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी लुटेरों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

जानकारी के अनुसार, मडियाहू और लाइन बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्विलांस की मदद से रविवार रात करीब 10:15 बजे वाहन चेकिंग के दौरान गांव ऊँचनी कला सईनदी के पास तीन शातिर आरोपियों को पकड़ा। इनसे चोरी और लूट के लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, 50 हजार रुपये से अधिक नकद और अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्तों में दीपक चौहान (पिता: पन्नालाल), जो गांव हराईपुर थाना लाइन बाजार का निवासी है, उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा अभियुक्त रवि चौहान (पिता: अरविंद चौहान) है, जो गांव कठिराव थाना कठिराव, वाराणसी का निवासी है, उसके खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। तीसरा अभियुक्त सुरेश चंद्र (पिता: सावर) है, जो गांव अल्लीपुर थाना मडियाहूं का निवासी है, उसके खिलाफ भी विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्विलांस और थानों की मदद से चोरी और लूट करने वाले इस गैंग को पकड़ा गया है। गैंग का सरगना रवि चौहान है, जो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पहले रेकी करते हैं और फिर किराए के कमरों में रुककर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।