महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य की रौनियार वैश्य सभा ने मनायी जयंती

शहर के शहीद पार्क स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स में सोमवार को रौनियार वैश्य महासभा ने देश के अंतिम शासक महाराज हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू की जयंती रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।

महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य की रौनियार वैश्य सभा ने मनायी जयंती

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर के शहीद पार्क स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स में सोमवार को रौनियार वैश्य महासभा ने देश के अंतिम शासक महाराज हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू की जयंती रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा गायन, चित्रलेखन और विक्रमादित्य के वीर गाथा का चित्रण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये। सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके दिखाये आदर्श, संघर्ष और मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के नगर अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने किया जबकि संचालन संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन गुप्ता ने किया। इस दौरान समाज के लोगों ने विक्रमादित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विक्रमादित्य का जन्म वर्ष 1501 में विजयादशमी को राजस्थान के अलवर प्रखंड स्थित मछेरी गांव में हुआ था। उन्होंने हरियाणा में आकर अपनी शिक्षा पूरी की। उन्हें दिल्ली का अंतिम हिन्दू सम्राट भी कहा जाता हैं। हेमू की इस महान राष्ट्रभक्ति का प्रशंसक ब्रिटिश साम्राज्य भी कर रहा था। वह निष्पक्ष व्यक्तित्व और अद्भुत साहस रखने वाले महान शासक थे। उनका शासनकाल भारतीय इतिहास का उज्ज्वल नक्षत्र था। इस दौरान संयोजक ने कहा कि स्वजातीय समाज की मजबूती और एकता के साथ-साथ आपसी रिश्तों में मधुर संबंध स्थापित करने को लेकर बल दिया गया। मौके पर रमेश कुमार रौनियार, रामबाबू गुप्ता, केके गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनोज कुमार, अशोक कुमार राजकुमार, संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, विश्वनाथ प्रसाद, विनोद कुमार, संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजा गुप्ता, राकेश कुमार, मोती प्रसाद, ऋषव सहित अन्य मौजूद थे।