अंगीठी ने ली एक मां और दो बच्चों की जान

उन्नाव जिले में मां और उसके दो बच्चों के शव पड़े मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण हुई ।

अंगीठी ने ली एक मां और दो बच्चों की जान
Accident

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश 

उन्नाव जिले में मां और उसके दो बच्चों के शव पड़े मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि इन लोगों की मौत अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण हुई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना बांगरमऊ मोहल्ले के न्यू कटरा की बताई जा रही है। बांगरमऊ थाना क्षेत्र के न्यू कटरा मोहल्ले में आर्मी के सूबेदार आलोक सिंह का घर है। घर में उसकी पत्नी नीतू 35 साल बेटा वैभव 7 साल और लड़की वैष्णवी 4 साल रहते थे।सुबह रोज की तरह ग्वाला दूध देने आया था। उन्होंने काफी देर तक आवाज लगाई और दरवाजा भी खटड़खटाया। इसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो ग्वाले ने सूबेदार आलोक सिंह के गांव मुन्नी खेड़ा में रहने वाले उनके परिजन को सूचना दी।

सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गेट और दरवाजा तोड़कर घर में घुसे। घर में घुसने के बाद परिजन ने देखा कि एक कमरे के अन्दर सूबेदार आलोक सिंह की पत्नी और बेटी का शव बेड पर पड़ा था। बेटे का शव बेड के नीचे फर्श पर पड़ा पाया गया।परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।