चाय बनाने के दौरान डुमरी गांव में गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत, पिता की आंखों के सामने पत्नी, दो बेटी व बेटा जलकर मरे

गैस सिलेंडर लीक होने के बाद भी उपभोक्ताओं को डिलीवरी दी जा रही है। एक ऐसा ही प्रकरण देवरिया जनपद के बरहज तहसील अंतर्गत भलुअनी- डुमरी गांव में देखने को मिला है

चाय बनाने के दौरान डुमरी गांव में गैस सिलेंडर फटने से चार लोगों की मौत, पिता की आंखों के सामने पत्नी, दो बेटी व बेटा जलकर मरे

 केटी न्यूज/गोरखपुर।

गैस सिलेंडर लीक होने के बाद भी उपभोक्ताओं को डिलीवरी दी जा रही है। एक ऐसा ही प्रकरण देवरिया जनपद के बरहज तहसील अंतर्गत डुमरी गांव में देखने को मिला है, जहां सिलेंडर लीक होने से उसमें आग लग गई और सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे चाय बनाने के दौरान गैस सिलेंडर एकाएक भभक उठा।

जिससे आग फैल गई और सिलेंडर फटने से उसकी चपेट में आकर डुमरी गांव निवासी शिवशंकर गुप्त की पत्नी, दो बेटी और एक पुत्र की मौत हो गई। बता दें कि शिवशंकर पावरोटी बेचते हैं। वह सुबह दुकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी उनकी पत्नी आरती देवी चाय बनाने लगी। इसी बीच गैस सिलेंडर भभकने लगा और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे वह फट गया। 

हादसे में शिवशंकर गुप्त की पत्नी आरती देवी (42), पुत्री आंचल (14), सृष्टि (11), पुत्र कुंदन (12) की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर इंस्पेक्टर अर्चना सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी डॉ.संकल्प शर्मा, एडिशनल एसपी डॉ.भीम कुमार गौतम, उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम आदि ने मौके का जायजा लिया।

फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इतने बड़े हादसे की जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना पर लोग दुःख व्यक्त कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि गैस सिलेंडर का वासर लूज होने के कारण अचानक गैस लीक होने लगा। जिसकी वजह से सिलेंडर में आग पकड़ लिया। आए दिन गैस एजेंसियों से सिलेंडर लीक होने, पुराने सिलेंडर दिए जाने एवं कभी-कभी एक्सपायरी होने तक की शिकायत मिलती रही है। इस दिशा में पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है।