उन्नाव हादसे में उजड़े कई परिवार

आज बुधवार सुबह यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा हो गया।इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई।

उन्नाव हादसे में उजड़े कई परिवार
Accident

केटी न्यूज़/लखनऊ

आज बुधवार सुबह यूपी के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भयंकर हादसा हो गया।इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई।30 से ज्यादा लोग इसमें घायल हो गए हैं।हादसे के बाद घायलों को इलाज के सामुदायिक केंद्र और  ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे में तीन परिवार पूरी तरह उजड़ गए हैं। दो परिवारों के 4-4 लोग और एक परिवार से मां-बेटी की मौत हो गई।उन्नाव के कलेक्टर गौरांग राठी ने बताया घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।हादसा आगरा से करीब 247 किमी. पहले हुआ है। हादसे में स्लीपर बस का एक हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। शिवहर जिले के हिरोगा निवासी बाबू दास का परिवार इस हादसे में पूरी उजड़ गया। इस हादसे में बाबू दास, उनके बेटे भरत भूषण, राम प्रवेश की मौत हो गई। ये सभी लोग छुट्टियां मनाने के लिए बिहार गए हुए थे। ऐसे में छुट्टियां खत्म होने के बाद परिवार के सभी लोग दिल्ली लौट रहे थे।

वहीं दूसरा परिवार मुलहारी जिले के रहने वाले मो. शफीक का है। दोनों परिवारों के 4-4 सदस्य इस हादसे में हताहत हो गए हैं। वहीं दिल्ली की रहने वाली शबना और उनकी बेटी नगमा की भी इस हादसे में मौत हो गई है।शबाना का परिवार दिल्ली के भजनपुरा में रहता था।बिहार के मुलहारी जिले की रहने वाला चांदनी का परिवार भी हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार चांदनी उनके पति शफीक, बेटा तौफीक और बहू मुन्नी सवार थी। हादसे में चारों की मौत हो गई।

पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्नाव हादसे में  मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।