छात्रों ने मंडल और जिला स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन
गाजीपुर: महाहर धाम स्थित माता भगवती इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के पहले वर्ष के छात्रों ने मंडल और जिला स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। मंगलवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इन पहलवानों को सम्मानित किया गया।
केटी न्यूज/ गाजीपुर
गाजीपुर: महाहर धाम स्थित माता भगवती इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के पहले वर्ष के छात्रों ने मंडल और जिला स्तर की कुश्ती प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। मंगलवार को विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इन पहलवानों को सम्मानित किया गया।
जानकारी के अनुसार, जनपद के रामकरन इंटर कॉलेज सिधौना में आयोजित 68वीं मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में, अंडर 17 के 65 किलो भार वर्ग में विद्यालय के छात्र अमित यादव ने पहला स्थान प्राप्त किया। 48 किलो भार वर्ग में भी अमित यादव ने पहला स्थान हासिल किया। जिला स्तरीय कुश्ती में, सचिन चौहान ने 60 किलो भार वर्ग में पहला और कृष्णा चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सम्मान समारोह में, सभी चार पहलवानों को साफा बांधकर और माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शैलेश यादव ने कहा कि प्रतिभाएं कभी भी अभाव की मोहताज नहीं होती हैं। गांव की अनमोल धरोहर हैं। कुश्ती जैसे खेलों को प्रोत्साहित करना जरूरी है, ताकि छिपी हुई प्रतिभाएं निखर सकें।
प्रधानाचार्य विनय शंकर पांडेय ने कहा कि ये पहलवान विद्यालय के छात्र हैं, जो होनहार और आज्ञाकारी हैं। इनके लगन और मेहनत का ही परिणाम है कि उन्होंने यह सफलता हासिल की।
इस अवसर पर विजय शंकर पांडेय, राजकुमार यादव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेंद्र राजभर, प्रभांशु पांडेय, प्रमोद यादव, शैलेंद्र पांडेय, अनुपम यादव, इष्टदेव तिवारी, शैला तिवारी, मंजू सिंह, मधु श्रीवास्तव, हरिकेश पासवान, रोशन यादव, बबलू चौहान, बृजेश यादव, धर्मेंद्र राजभर, शंकर राजभर, उमेश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।