वियतनामी मार्शल आर्ट है क्वान की डो, सूबे में हो रहा प्रचलित : जिलाधिकारी

वियतनामी मार्शल आर्ट है क्वान की डो, सूबे में हो रहा प्रचलित : जिलाधिकारी
प्रतियोगिता का शुभारंभ कराती डीएम, एसपी व अन्य

- जिले में प्रदेशीय क्वान की डो प्रतियोगिता का हुआ आगाज

- डीएम व एसपी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

केटी न्यूज/गाजीपुर

जिले के सैदपुर तहसील क्षेत्र के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि जिला अधिकारी आर्यका अखोरी व विशेष अतिथि पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि क्वान की डो एक वियतनामी मार्शल आर्ट हैं और इस खेल की विधा को उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बहुत तेजी से बढ़ते हुए देखा जा सकता है। गाजीपुर में पहली बार क्वान की डो खेल का प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है, जो कि गर्व की बात है। उत्तर प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता आज से आरंभ हुई है। जिसमें मेजबान, गाजीपुर, बलिया, अलीगढ़, जौनपुर, महराजगंज, सहारनपुर, चैंदौली, वाराणसी, अलीगढ़, रायबरेली, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों से करीब 400 ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर तहसीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय, उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सैदपुर आशुतोष त्रिपाठी, वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तत्व, विनीत जायसवाल, डॉ. आशीष मिश्रा, आशुतोष सिंह, भुवनेश कुमार, अब्दुल मलिक खान आदि लोग उपस्थित थे। अंत में प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तत्व ने सभी का आभार प्रगट किया।