हैट्रिक से भारत को जीत दिलाकर लौटे राजकुमार, मेघबरन स्टेडियम में हुआ स्वागत

अपने गांव करमपुर के अलावा अब पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक बन चुके पेरिस ओलंपियन 2024 के ब्रॉन्ज मेडल विजेता राजकुमार पाल शनिवार को जहाज से उतरकर सीधे मेघबरन स्टेडियम पहुंचे।

हैट्रिक से भारत को जीत दिलाकर लौटे राजकुमार, मेघबरन स्टेडियम में हुआ स्वागत

केटी न्यूज/गाजीपुर

गाजीपुर। अपने गांव करमपुर के अलावा अब पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक बन चुके पेरिस ओलंपियन 2024 के ब्रॉन्ज मेडल विजेता राजकुमार पाल शनिवार को जहाज से उतरकर सीधे मेघबरन स्टेडियम पहुंचे। हाल ही में उन्होंने चीन में आयोजित एशियाई हाकी चैंपियंस में हैट्रिक लगाकर भारत को जीत दिलाई।

उनका स्वागत विजेताओं की तरह किया गया, जिसमें पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह और स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह समेत कई खेलप्रेमियों ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान "भारत माता की जय" और "तेजू भैया अमर रहें" के नारे गूंजे। हालांकि, उत्तम सिंह चोट के कारण स्वागत में शामिल नहीं हो सके, वे चैंपियन ट्रॉफी के अंतिम मैच में घायल हो गए थे और बेंगलुरु में इलाज करा रहे हैं।

स्वागत से अभिभूत राजकुमार पाल ने कहा कि सही समय पर सही तरीके से प्रयास करने से सफलता मिलती है, और इसमें बड़ों का आशीर्वाद और लोगों की शुभकामनाएं महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि ऊंचाई हासिल करने के लिए हमें अपने वातावरण को सकारात्मक बनाना चाहिए।  इस मौके पर राजकुमार ने स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ पर प्रशिक्षुओं के साथ खेलकर उन्हें कुछ टिप्स दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान हाकी कोच इंद्रदेव, सुजीत तिवारी, पूजा सिंह और अन्य खेल प्रेमी भी मौजूद थे।

करमपुर के सात खिलाड़ियों ने बढ़ाया जनपद का गौरव

 हाल ही में 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। इस टीम में करमपुर स्टेडियम से सात खिलाड़ी शामिल थे: अंकित प्रजापति, अजीत यादव, आशु मौर्य, राहुल राजभर, त्रिलोकी बेनबंसी, विशाल पाण्डेय और आनंद उर्फ गोलू राजभर। इन सभी ने अपने खेल से जनपद का नाम रोशन किया।

करमपुर के सात खिलाड़ी उत्तर प्रदेश सब जूनियर टीम में चयनित

 करमपुर के स्व. तेजबहादुर सिंह की मेहनत से तैयार हुए कई खिलाड़ी आज विभिन्न सरकारी सेवाओं में सफल हो रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश सब जूनियर टीम में जिन सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें रोमित पाल, शिवम यादव, सत्यम पाण्डेय, अजय गोंड, सुनील पाल, राघवेंद्र सिंह चौहान और प्रहलाद राजभर शामिल हैं। उनके चयन से खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।