शिक्षक पर जानलेवा हमला, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो गिरफ्तार

स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय रजडीहा में पदस्थापित शिक्षक जलालुद्दीन अंसारी पर गांव के ही दो युवकों ने स्कूल परिसर में घुस जानलेवा हमला किया है। इस मामले में पीड़ित शिक्षक द्वारा डुमरांव थाने में लिखित शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिक्षक पर जानलेवा हमला, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में दो गिरफ्तार

-- मध्य विद्यालय रजडीहा की है घटना, घटना के बाद शिक्षकों में है गहरा आक्रोश

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय रजडीहा में पदस्थापित शिक्षक जलालुद्दीन अंसारी पर गांव के ही दो युवकों ने स्कूल परिसर में घुस जानलेवा हमला किया है। इस मामले में पीड़ित शिक्षक द्वारा डुमरांव थाने में लिखित शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रजडीहा गांव निवासी झब्बू तिवारी पिता चुनमुन तिवारी व अरबाज खान पिता अख्तर अंसारी के रूप में हुई है। डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। 

बता दें कि गुरूवार को शिक्षक जलालुद्दीन विद्यालय में छात्रों को पढ़ा रहे थे, इसी दौरान उक्त दोनों मनचले टाइप युवक स्कूल परिसर पहुंच पठन-पाठन कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे। शिक्षक द्वारा मना करने पर दोनों ने मिलकर शिक्षक पर हमला कर दिया। इस घटना में शिक्षक का सर फट गया तथा शरीर के अन्य हिस्सो में चोटे आई। जिसके बाद शिक्षक ने इसकी लिखित शिकायत डुमरांव पुलिस से की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।