साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर उड़ाए 46 हजार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

स्थानीय थाना क्षेत्र के सोवा गांव में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 46 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित मनजी रवानी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर उड़ाए 46 हजार, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

स्थानीय थाना क्षेत्र के सोवा गांव में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां क्रेडिट कार्ड चालू कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 46 हजार रुपये ठग लिए गए। पीड़ित मनजी रवानी द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिकी के अनुसार, घटना 4 अक्टूबर की है। मनजी रवानी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड अपडेट करना है, जिसके लिए उनके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। फोन करने वाले ने भरोसा दिलाया कि ओटीपी बताने पर कार्ड तुरंत सक्रिय हो जाएगा।

बैंक प्रक्रिया समझकर पीड़ित ने जैसे ही ओटीपी बताया, उसके खाते से लगातार तीन बार में कुल 45,694 रुपये निकाल लिए गए। रुपये कटने की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। घटना से आहत मनजी रवानी ने तुरंत स्थानीय थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कॉल डिटेल व ट्रांजैक्शन ट्रेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में ओटीपी, बैंक डिटेल या पासवर्ड किसी को न दें, क्योंकि बैंक कभी भी फोन पर ऐसी जानकारी नहीं मांगता। बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए सतर्कता ही सुरक्षा का सबसे बड़ा उपाय माना जा रहा है।