दूसरे दिन भी नहीं हो सकी रेलवे ट्रैक के किनारे मिले शव की शिनाख्त
स्थानीय रेलखंड के पुराना भोजपुर गांव के समीप पोल संख्या 647/10 के समीप डाउन ट्रैक के चाट में मिले 40 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है।
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय रेलखंड के पुराना भोजपुर गांव के समीप पोल संख्या 647/10 के समीप डाउन ट्रैक के चाट में मिले 40 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो सकी है। नया भोजपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे सुरक्षित रख दिया है। हालांकि, सोमवार को भी उक्त शव की तलाश में कोई नहीं आया। जिससे पुलिस को उसकी पहचान में मुश्किले आ रही है।

बता दें कि रविवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर नया भोजपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के पास से क्षत-विक्षत अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया था। शव को कब्जे में ले पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया, लेकिन शव के समीप से किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिलने तथा उसके स्वजनों द्वारा पुलिस से संपर्क नहीं किए जाने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई है। लोग यह जानने का प्रयास कर रहे है कि मृतक कौन था तथा किन कारणों से उसकी मौत हुई है।
