डुमरांव विधायक के नेतृत्व में फर्जीवाड़े के शिकार युवकों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिल लगाया गुहार
चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण कार्य में लगी एसजेवीएन कंपनी के नाम पर चार हजार से अधिक छात्र-युवाओं से करोड़ो की ठगी मामले में डुमरांव विधायक का साथ मिला है।
- एसजेवीएन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी के शिकार हुए है चार हज़ार से ज्यादा छात्र, पक्ष में उतरे डुमरांव विधायक, पीड़ितों में न्याय मिलने की जगी आस
केटी न्यूज/बक्सर
चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण कार्य में लगी एसजेवीएन कंपनी के नाम पर चार हजार से अधिक छात्र-युवाओं से करोड़ो की ठगी मामले में डुमरांव विधायक का साथ मिला है। शुक्रवार को डुमरांव से भाकपा माले के विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में पीड़ित छात्र-युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल से मिल अपना दुखड़ा सुनाया। इस दौरान डीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। पीड़ितो के पक्ष में डुमरांव विधायक के उतरने से उनमें अब इस बात की आस जगी है कि उन्हंे जल्दी न्याय मिलेगा।
बोले विधायक हजारों लड़को से हुई है ठगी
इस संबंध में डुमरांव विधायक का कहना है कि, बेरोजगार नौजवानों व छात्रों की आपबीती से यह स्पष्ट है कि यह मामला सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों द्वारा करोड़ो रुपये की ठगी का है, जिसमे हजारों लड़कों से अवैध रूप से पैसे की वसूली की गयी है।
पीड़ितों द्वारा प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों में एसजेवीएन लिमिटेड के फर्जी सर्विस बुक, सर्विस कार्ड, परिचय पत्र, ज्वाइनिंग लेटर, एग्रीमेंट पेपर इत्यादि शामिल हैं। हजारों बेरोजगार नौजवानों व छात्रों का भविष्य के साथ-साथ उनके माता-पिता की जीवनभर की जमापूंजी को ठग लिया गया है।
पीड़ितों ने बताया कि इस ठगी में रंजन कुमार, पिता सिद्धेश्वर यादव, तेतरहट, थाना सिकरौल लख, अजय कुमार, पिता स्व. सूरज सिंह, हरोजा, थाना-सिकरौल लख समेत कई अन्य लोग शामिल हैं, जो उन्हें झांसे में ठगी का शिकार बनाए है।
विधायक ने कहा कि गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने व पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा यह भी सुनिश्चित हो कि पीड़ितों से ठगे हुए पैसे उन्हें वापस मिल सकें। विधायक ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर आज जिलाधिकारी से मिल वार्ता करते हुए कहा कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और सभी पीड़ित छात्रों का पैसा वापस मिले ये सुनिश्चित करें।
पीड़ित छात्रों के समर्थन में विधायक ने कहा कि हम उनके जायज़ मांगो के साथ है, और इस लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहेंगे और छात्रों के इस हक की लड़ाई में हम और हमारी पार्टी बिना किसी समझौते के एक इंच भी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि हमेशा से हमने दलितों, पिछड़ों, गरीबों,छात्र नौजवानों के पक्ष में लड़ाई लड़ी हैं और आगे भी इसी मजबूती के साथ लड़ते रहेंगे।
कहते है पीड़ित
पीड़ितों ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालों ने सुनियोजित तरीके से उन्हें झांसा में लिया है। पहले एसजेवीएन कंपनी के नाम पर फर्जी फार्म निकाल युवओं की परीक्षा ली गई। इसी दौरान मेरिट व मेडिकल के नाम पर उनसे दो से चार लाख तक की ठगी की गई है। सिकरौल थाना क्षेत्र के हरोजा गांव निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह दो तीन बार में कुल 4.70 लाख रूपए दिया था। इसमें दो लाख रूपए तो वह छह प्रतिशत सूद पर लिया है। मनोज ने बताया कि वह इस उम्मीद पर सूद पर पैसा लिया था कि नौकरी के बाद उसे चुकता कर देंगे, लेकिन स्कैम में फंस गए। मनोज का कहना है कि सूद चुकाने में उसे काफी परेशानी हो रही है। वही नावानगर के संतोष कुमार ने कहा कि वह भी फार्म भर परीक्षा दिया था। इस दौरान मेरिट में नाम लाने के लिए उससे दो लाख रूपए लिए गए। फिर मेडिकल के नाम पर दो लाख रूपया लिया गया। कुछ ऐसी ही बातें अन्य छात्रों ने भी बताई है। उनका कहना है कि कंपनी के नाम पर फार्म आने पर उनलोगों का लगा कि यह एसजेवीएन कंपनी का असली फार्म है, जिस कारण वे ठगो के झांसे में आ गए।
कहते है विधायक
युवाओं के साथ बड़े ही सुनियोजित तरीके से ठगी की गई है। यह बहुत बड़ा मामला है, जिला प्रशासन व पुलिस के वरीय अधिकारियों को संज्ञान ले इस मामले में एफआईआर दर्ज करा पीड़ितो को न्याय दिलाना होगा। हालांकि, डीएम ने आश्वासन दिया है। मैं हर समय पीड़ितो के साथ खड़ा हूं। - डॉ. अजित कुमार सिंह, विधायक, डुमरांव