रतनपुरा ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
मऊ। रतनपुरा ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को श्री भगवान सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर में धूमधाम से किया गया।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। रतनपुरा ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को श्री भगवान सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर में धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा ने ध्वज फहराकर और मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। इस दौरान ब्लॉक के सभी 11 संकुलों के छात्र-छात्राएं विभिन्न परिधानों में सुसज्जित होकर अपने-अपने संकुल का ध्वज लिए मंच की तरफ बढ़े, जो देखने में बहुत ही मनमोहक दृश्य था।
जब छात्र-छात्राएं सलामी मंच से गुजरते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को सलामी दे रहे थे, तब उनका उत्साह और जोश स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय अईलख के अरुण कुमार सिंह और कईयां विद्यालय के अंजनी कुमार सिंह के निर्देशन में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कंईया विद्यालय की छात्रा काजल सिंह द्वारा प्रस्तुत राम की चेतावनी और शिवस्तोत्र विशेष रूप से सराहनीय रहे।
आयोजक मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रतियोगिताओं की महत्ता पर जोर देते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी।
प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का शारीरिक प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट रहा, और समारोह में उनकी सामूहिक प्रस्तुति ने एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठ गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीबीपुर विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने की, और संचालन जयंत सिंह तथा संजय यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, जगमोहन सिंह, अरुण कुमार सिंह, जीवन प्रकाश गोस्वामी, राजकुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार और विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।