सड़क दुर्घटनाओं में 54% की कमी, जिलाधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियानों का असर

मऊ । जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयासों से सितंबर 2023 की तुलना में सितंबर 2024 में मऊ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 54% की कमी आई है।

सड़क दुर्घटनाओं में 54% की कमी, जिलाधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियानों का असर

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ ।  जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयासों से सितंबर 2023 की तुलना में सितंबर 2024 में मऊ जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 54% की कमी आई है। शासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 में मऊ में 26 सड़क दुर्घटनाएं हुईं थीं, जबकि सितंबर 2024 में यह संख्या घटकर 12 रह गई, जो 53.8% की कमी दर्शाती है। इसी प्रकार, सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों में 41.7% की कमी आई, जहां पिछले वर्ष 12 मौतें हुई थीं, वहीं इस वर्ष 7 हुईं। घायल व्यक्तियों की संख्या भी 15 से घटकर 9 हो गई, जो 40% की कमी है।

जिलाधिकारी ने पुलिस और परिवहन विभाग की कार्रवाइयों की सराहना की और लोक निर्माण, एनएचएआई, और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जागरूकता अभियानों के लिए भी सभी विभागों को बधाई दी। उन्होंने आगे भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जागरूकता और सतत निगरानी को बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रदेश स्तर पर जारी आंकड़ों के अनुसार, मऊ जिले ने सड़क दुर्घटनाओं में 54%, मृतकों की संख्या में 48%, और घायलों में 40% की कमी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है।