बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

मऊ। नव जागरण अम्बेडकर समिति, जनपद मऊ द्वारा भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस का आयोजन आंबेडकर चौक भीटी मऊ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर किया गया।

बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

केटी न्यूज़/ मऊ 

मऊ। नव जागरण अम्बेडकर समिति, जनपद मऊ द्वारा भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर के 68वें परिनिर्वाण दिवस का आयोजन आंबेडकर चौक भीटी मऊ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत तथागत बुद्ध और बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण के साथ हुई, और त्रिशरण पंचशील का पालन किया गया। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में इंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए बाबा साहेब के विचारों को अपनाना आवश्यक है। मुख्य अतिथि, जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि देश बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के संविधान से चलता है, और हमें बाबा साहेब के सपनों को साकार करना होगा, जो केवल भारतीय संविधान के जरिए संभव है। मुख्य वक्ता, डॉ. रामविलास भारती ने कहा कि देश में भारत का संविधान सही तरीके से लागू होना और बाबा साहेब के जन्मदिन और परिनिर्वाण दिवस को राष्ट्रीय पर्व और अवकाश घोषित करना, बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व, न्याय, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जीवन मूल्यों को अपनाना होगा। 

भूपेन्द्र वीर ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के संविधान के रूप में देश को एकता और अखंडता का उपहार दिया। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री अशोक कुमार ने किया। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विजय राजभर, पूर्व चेयरमैन तैयब पालकी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर का. वीरेंद्र गिहार, जयप्रकाश यादव, पूर्व सभासद हरिहर राव राही, समिति संस्थापक आदित्य कुमार, कल्पनाथ, रामबचन, सुब्बा राव भारती, सभासद अंजू भारती, राजीव सैनी, दुर्गविजय नवरतन बौद्ध, दीपक कुमार, शिवशंकर, हरिंद्र प्रसाद, एडवोकेट प्रदीप, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। साथ ही नगीना चौहान और उनकी टीम ने संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।