रोटरी क्लब मऊ ने समाज सेवा के लिए लिया संकल्प, सदस्यों का हुआ सम्मान
मऊ । मऊ में रोटरी क्लब मऊनाथ के सदस्यों ने समाज सेवा के लिए 1000 डॉलर का दान दिया और शिक्षा, चिकित्सा, और आपदा प्रबंधन में हर संभव सहयोग का संकल्प लिया।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ । मऊ में रोटरी क्लब मऊनाथ के सदस्यों ने समाज सेवा के लिए 1000 डॉलर का दान दिया और शिक्षा, चिकित्सा, और आपदा प्रबंधन में हर संभव सहयोग का संकल्प लिया। एक स्थानीय प्लाजा में आयोजित सम्मान समारोह में क्लब के संस्थापक सदस्य और चार्टर्ड अकाउंटेंट शमीम साहब ने रोटरी क्लब के सदस्यों को अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया।
शमीम साहब ने कहा कि गरीबों की सेवा करना रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने शिक्षा और चिकित्सा के प्रति जागरूकता फैलाने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद करने को सबसे बड़ा परमार्थ कार्य बताया।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एच.एन. सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में अपनी क्षमता अनुसार योगदान देना चाहिए। अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यों के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह ने समाज के गरीब वर्ग की हर संभव मदद पर जोर दिया।
इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य, जैसे सलीम साहब, डॉ. असगर अली सिद्दीकी, तेज प्रताप तिवारी, सौरव बरनवाल, डॉ. एम. असलम, मनीष सिंह, और अन्य रोटेरियन को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने किया।