संपूर्ण समाधान दिवस में 53 में से 5 शिकायतों का तुरंत निपटारा
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में तहसील मधुबन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिले की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित हुआ।
केटी न्यूज़/ मऊ
मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में तहसील मधुबन में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिले की अन्य तहसीलों में भी समाधान दिवस आयोजित हुआ। हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को समाधान दिवस होता है, लेकिन 2 नवंबर को छुट्टी होने के कारण इसे सोमवार को आयोजित किया गया।
मधुबन तहसील में हुए समाधान दिवस पर कुल 53 शिकायतें आईं, जिनमें से 5 का तुरंत निस्तारण हुआ और 5 के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गई। अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग (44), पुलिस विभाग (5), और अन्य विभागों से जुड़ी थीं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों का गंभीरता से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, तहसीलदार मधुबन, और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।