बाजार में मां दुर्गा के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, पंडाल में डायनासोर का आकर्षण
जलालपुर प्रखंड के फुटानी बाजार में इस बार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां दो विशालकाय डायनासोर के मध्य मां दुर्गा के दर्शन का अवसर मिल रहा है।
केटी न्यूज़ /छपरा
जलालपुर प्रखंड के फुटानी बाजार में इस बार भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां दो विशालकाय डायनासोर के मध्य मां दुर्गा के दर्शन का अवसर मिल रहा है। पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर स्थापित ये विशाल डायनासोर भक्तों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। भक्तों को इन डायनासोर के बीच से गुजरते हुए पहाड़ में स्थित मां दुर्गा के दर्शन होते हैं।
फुटानी बाजार में हर साल भव्य पंडाल का निर्माण किया जाता है, और पिछले साल यहां विशाल एनाकोंडा बनाया गया था, जिसने श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचा था। इस बार भी विशेष पंडाल को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है, जो जिले और बाहर से आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। यहां पहले भी विशाल शंकर जी और मगरमच्छ की हृदयस्थली में मां दुर्गा स्थापित की गई थीं। कोविड काल में भी भव्य पंडाल का निर्माण किया गया था।
पंडाल का निर्माण कार्य तीन महीने पहले से शुरू होता है, जिसमें मांझी के धनी छपरा गांव के कलाकार ओमप्रकाश चौधरी और उनके सहयोगी पंकज चौधरी व प्रेमसागर चौधरी शामिल हैं। प्रतिदिन लगभग 20 मजदूर दिन-रात इस कार्य में जुटे रहते हैं। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पंडाल के निर्माण में बांस, जूट के चट, पुआल, कपड़े और अन्य सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है।
इस बार, पंडाल के निर्माण में वन्य जीवों और पर्यावरण के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पहले भी यहां किंग कांग, शेर सहित अन्य वन्य जीवों के संरक्षण के लिए गुफाओं का निर्माण किया गया था। अब, डायनासोर के संरक्षण को प्रमुखता दी जा रही है।