भगवान बाजार में गुरुवार रात हुआ भरत मिलाप का आयोजन

भगवान बाजार में गुरुवार की रात भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया। जब भाई श्रीराम और भरत गले मिले, तो सभी की आंखों में आंसू आ गए। दोनों भाइयों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी।

भगवान बाजार में गुरुवार रात हुआ भरत मिलाप का आयोजन

केटी न्यूज़/छपरा

भगवान बाजार में गुरुवार की रात भरत मिलाप का भव्य आयोजन किया गया। जब भाई श्रीराम और भरत गले मिले, तो सभी की आंखों में आंसू आ गए। दोनों भाइयों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। भरत ने दुख के साथ कहा, "भैया, आप हमें छोड़कर क्यों चले गए? हम सब अनाथ हो गए हैं।" यह सुनकर भरत बिलख पड़े, और श्रीराम भी भावुक हो गए। दोनों की आंखों से प्रेम की धारा बहने लगी, जिससे श्रद्धालु भी इस भावुक दृश्य को देख नहीं रोक सके।

इससे पहले भरत मिलाप को लेकर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भरत और शत्रुघ्न, भाई श्रीराम से मिलने के लिए पूरी तैयारी के साथ निकले। हाथी, घोड़े और बैंड-बाजे के साथ भरत जी की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से आयोजित की गई। रथ पर सवार होकर भरत जी, शत्रुघ्न जी और वशिष्ठ मुनि भाई राम से मिलने पहुंचे। इस दौरान भगवान राम की आरती भी की गई।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि छपरा नगर निगम की पूर्व महापौर राखी गुप्ता और समाजसेवी ममता सिन्हा ने किया। उन्होंने कहा, "भाई भरत और मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे लिए आज भी आदर्श हैं।" इस अवसर पर उपमेयर रागिनी देवी, सीए अमित कुमार, डॉ. नेहा पांडेय, भरत मिलाप कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र यादव, सोनू यादव, अशोक राय, जितेंद्र राय, लक्ष्मण राय, विनोद यादव, कृष्ण प्रसाद, रवि कुमार, दिलीप कुमार, जावेद सलीम, सौम्या, सौरभ और अन्य उपस्थित थे।