महापौर ने छठ पूजा के लिए सभी घाटों की सफाई और सुविधाओं का किया आदेश, 30 घाटों की टीम गठित

महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर शहर के सभी चिन्हित छठ घाटों की समय पर सफाई कराने के लिए सभी वार्ड के सफाई निरीक्षकों और सफाई एजेंसियों को निर्देशित किया।

महापौर ने छठ पूजा के लिए सभी घाटों की सफाई और सुविधाओं का किया आदेश, 30 घाटों की टीम गठित

केटी न्यूज़/छपरा

महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर शहर के सभी चिन्हित छठ घाटों की समय पर सफाई कराने के लिए सभी वार्ड के सफाई निरीक्षकों और सफाई एजेंसियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी घाटों के रास्तों में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने और मरम्मत के लिए लाइट के नोडल पदाधिकारी अभय कुमार को भी आदेश दिए।

महापौर ने यह सुनिश्चित किया कि सभी घाटों की सफाई के साथ-साथ पर्वतियों के लिए सुगम रास्ता तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर नालों के ऊपर स्लैब टूटे या खराब हैं, तो उन्हें बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं। विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता ने सभी घाटों में सफाई, स्ट्रीट लाइट, और महिलाओं के लिए ड्रेस चेंजिंग रूम स्थापित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए।

नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने तुरंत संबंधित कर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर कार्यालय को सूचित करें। उप महापौर रागनी देवी ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी शहर के सभी घाटों की सफाई और सुंदर तरीके से कराई जाएगी। नगर आयुक्त ने शहर के 30 छठ घाटों की सफाई के लिए एक टीम गठित की, जिसमें उप नगर आयुक्त को नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।

इस बैठक में विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय, अजीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, लिपिक दीपक कुमार, सफाई निरीक्षक असगर अली, अखिलेश राय, राजनाथ राय, और चंद्रमोहन यादव आदि उपस्थित थे।