"रामवंती नंदरानी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया छठ महोत्सव, छात्राओं ने प्रस्तुत किए छठ गीत और झांकियां"
अमनौर प्रखण्ड स्थित रामवंती नंदरानी इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय अपहर में मंगलवार को छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
केटी न्यूज़/छपरा
अमनौर प्रखण्ड स्थित रामवंती नंदरानी इंटरस्तरीय प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय अपहर में मंगलवार को छठ महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य विजयानंद पंडा और सीनियर शिक्षिका संगीता सिंह की देखरेख में हुआ।
इस मौके पर संगीत शिक्षक शशि भूषण सिंह ने विद्यालय की छात्राओं के साथ मिलकर मंच पर छठ गीत प्रस्तुत किए, जिनकी प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल छू लिया। वहीं, शिक्षिका बेबी मैंम ने बच्चों के माध्यम से आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया, जो दर्शकों द्वारा सराही गईं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की टोली माथे पर दउरा सजाए, सड़क से होते हुए विद्यालय परिसर स्थित कृत्रिम घाट तक पहुंची, जहां छठ पूजा की विधि का पालन किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रामचंद्र सर, पंकज कुमार, राजीव रंजन, आदित्य सिंह, अखिलेश पाठक, अनुपमा सिंह, मनीष चंद्रा, मुस्कान, आर्कमिडिज, तबस्सुम, असमी खातून, दीक्षा राय, रजनीश तिवारी, बलराम ठाकुर और श्रीकांत महतो ने अहम भूमिका निभाई। मंच का संचालन अखिलेश पाठक ने किया।