बिहार के सिंघम ने 33 दिन बाद कहा अलविदा, जाने क्या रहा कारण
पूर्णिया रेंज के आईजी पद से बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है।इस्तीफा देने से पहले ही उनका तबादला आईजी प्रशिक्षण पटना के पद पर कर दिया गया था।लांडे को सिर्फ 33 दिन पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था।
केटी न्यूज़/पूर्णिया
पूर्णिया रेंज के आईजी पद से बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है।इस्तीफा देने से पहले ही उनका तबादला आईजी प्रशिक्षण पटना के पद पर कर दिया गया था।लांडे को सिर्फ 33 दिन पहले ही इस पद पर नियुक्त किया गया था।अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकृति नहीं मिली है।
शिवदीप लांडे के अचानक इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।उनके राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि वे निजी कारणों से सेवा से इस्तीफा दे रहे हैं। लांडे के तबादले के बाद यह रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया है कि वे पूर्णिया रेंज के सबसे कम समय तक आईजी रहे।
शिवदीप लांडे ने 6 सितंबर को पूर्णिया के आईजी के रूप में कार्यभार संभाला था।पदभार ग्रहण करने के 13 दिन बाद ही उन्होंने फेसबुक पर आईपीएस सेवा से इस्तीफा देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया।आईजी का पद संभालने के बाद उन्होंने किशनगंज, कटिहार और अररिया का दौरा किया था। इस दौरान उनकी कार्यशैली को लेकर लोगों में काफी उत्साह था।
शिवदीप लांडे अपनी ईमानदारी और बेबाक छवि के लिए जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। पूर्णिया में अपनी तैनाती के दौरान वे कई बार नाव और जुगाड़ गाड़ी पर सवार होकर दूर-दराज के इलाकों का दौरा करते नजर आए थे। इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।वहीं अब लांडे का इस्तीफा और इतने कम समय में तबादला चर्चा का विषय बना हुआ है।