कुआं में गिरने से एक बच्चा की हुई मौत, परिजनों में मचा चित्कार
जिले में पानी में डूबकर बच्चे को हो रही लगातार मौत पर लोगों की चिंता बढ़ गई है। एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई।
केटी न्यूज/जहानाबाद
जिले में पानी में डूबकर बच्चे को हो रही लगातार मौत पर लोगों की चिंता बढ़ गई है। एक सप्ताह में करीब आधा दर्जन बच्चे की मौत पानी में डूबने से हो गई।
बीते शुक्रवार को दिन शकूराबाद थाना क्षेत्र के इसाहचक तकेया में एक बच्चे की मौत आहर में डूबने से हो गई थी, वही हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर में एक बच्चे की मौत कुआं में गिरने से हो गई। बताया जाता है कि जिले के हुलासग॑ज थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़पुर निवासी रामप्रवेश दास की 6 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार खेल के क्रम में बीते शुक्रवार की शाम कुआं में गिर पड़ा।शाम बीतने पर जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू कर दिया।
वही बताया जाता है कि खोजबीन के क्रम में लोगों ने कुआं में झांका तो बच्चे की शव देखते ही परिजनों में चित्कार मच गया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे का शव मिलने पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की खबर प्राप्त होने पर आज शनिवार के सुबह-सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा।
वही घोषी विधायक रामबली सिंह यादव ने बताया कि बीते शाम करीब पांच छः बजे खेलने के क्रम में कुआं में गिरकर मौत हो गई थी। रात्रि करीब 11 बजे बच्चे का शव कुआं से बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा गया है। वही उन्होंने बताया कि चूंकि पिड़ित काफी गरीब परिवार से आते हैं। मेरे ओर से हर संभव मदद किया जाएगा।