ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
केटी न्यूज/जहानाबाद
गया पटना रेल खंड पर दरधा पुल के समीप ट्रेन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, इस घटना की सूचना रेल थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया, मृतक की पहचान मोहम्मद इशु जो नगर थाना क्षेत्र के बिशुनगज मोहल्ले का निवासी बताया जाता है। मृतक के पिता खुर्शीद आलम ने बताया कि मेरे बेटा को कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार के शाम घर से बुलाकर ले गया जब देर रात तक नहीं लौटा तो
हम लोग काफी खोजबीन करने लगे। जिस व्यक्ति के द्वारा बुलाकर ले गया था उसके पास हम लोग फोन भी किया लेकिन संतोषजनक उत्तर हम लोगों को नहीं दिया, तभी से हम लोगों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। शनिवार को सुबह हम लोगों को खबर मिली की रेलवे ट्रैक के किनारे मेरा बेटा का शव पड़ा हुआ है जब घटना स्थल पर गए तो देखा कि मेरा बेटा की हत्या कर दी गई है।
मृतक के पिता का आरोप है कि जो व्यक्ति उसे घर से बुलाकर ले गया उन्हीं लोगों ने इसकी हत्या कर दी है।रेल थाने के पुलिस एस आई राजेशवर ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है इसी सूचना के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है।
परिवार का आरोप है कि इसकी हत्या की गई है। लेकिन देखने से पता चल रहा है की ट्रेन से गिरने से इसकी मौत हुई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा इस घटना के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है।