रजाई-गद्दा दुकानदार की कानपुर में गला रेतकर निर्मम हत्या, दो कर्मचारियों पर हत्या करने का शक, सुबह मिला शव

बिहार के वैशाली के महनार गांव निवासी असलम 35 वर्षों से चकेरी के जेके फर्स्ट में परिवार के साथ रहते थे। वह जेके फर्स्ट चौराहे के पास फुटपाथ पर टट्टर लगाकर रजाई गद्दे बनाकर बेचने का काम करते थे। परिवार दुकान से कुछ दूर रहता है।

रजाई-गद्दा दुकानदार की कानपुर में गला रेतकर निर्मम हत्या,  दो कर्मचारियों पर हत्या करने का शक, सुबह मिला शव

केटी न्यूज़/कानपुर |
चकेरी के जेके फर्स्ट में रजाई-गद्दा दुकानदार की गाल रेतकर हत्या कर दी गई। दुकानदार का शव उसकी दुकान में ही रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला। दुकान पर ही काम करने वाले दो कर्मचारियों पर हत्या करने का शक है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने मृतक की बेटी की तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।

बिहार के वैशाली के महनार गांव का था निवासी
मूलरूप से बिहार के वैशाली जनपद के महनार गांव निवासी 55 वर्षीय असलम 35 वर्षों से चकेरी के जेके फर्स्ट में परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी शकीला, चार बेटे और एक बेटी है। वह जेके फर्स्ट चौराहे के पास फुटपाथ पर टट्टर लगाकर रजाई गद्दे बनाकर बेचने का काम करते थे। परिवार दुकान से कुछ दूर रहता है। बेटी खुशबू ने बताया कि दुकान में दो मजदूर असलम व जगदंबा काम करते हैं। दिन के वक्त परिवार के सदस्य भी दुकान में रहते हैं, जबकि रात में असलम और दोनों कर्मचारी दुकान पर ही सोते थे।बुधवार रात 10 बजे खाना खाने के बाद स्वजन घर चले गए थे। उस वक्त दोनों कर्मचारी दुकान पर मौजूद थे। 

भतीजे ने देखा रक्तरंजित शव
गुरुवार सुबह असलम का भतीजा जावेद ई-रिक्शा लेकर वहां से गुजरा तो उसने चाचा का रक्तरंजित शव देखकर स्वजन और पुलिस को सूचना दी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार चकेरी और जाजमऊ थाने की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि स्वजन से पूछताछ और प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुधवार रात असलम ने अपने दोनों कर्मचारियों के साथ बैठकर शराब पी थी।

माना जा रहा है कि किसी बात को लेकर उसका कर्मचारियों से विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों ने चाकू या किसी धारदार हथियार से उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों कर्मचारी गायब हैं। पुलिस इस बात की जानकारी कर रही है कि दोनों कहां रहने वाले थे। हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है।