सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफ़रातफ़री

चिकित्सक डॉक्टर बीके पुष्कर ने बताया कि रात लगभग नौ बजे शार्ट सर्किट के कारण चेंजर तथा एसी से धुआं निकलने लगा। जिससे तत्काल सूचना देकर बिजली कटवाई गई। एक मरीज को बगल के वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। आग लगने से लगभग दो घंटे कार्य प्रभावित रहा।

सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से अफ़रातफ़री
केटी न्यूज़, सासाराम : रोहतास। स्थानीय सदर अस्पताल परिसर स्थित ट्रामा सेंटर में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से आग लगने से अफरा तफरी मच गई। उसमें भर्ती एक मरीज को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।
इस मनले में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर बीके पुष्कर ने बताया कि रात लगभग नौ बजे शार्ट सर्किट के कारण चेंजर तथा एसी से धुआं निकलने लगा। जिससे तत्काल सूचना देकर बिजली कटवाई गई। एक मरीज को बगल के वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। आग लगने से लगभग दो घंटे कार्य प्रभावित रहा। 
बता गया कि एलसीडी, चेंजर, एसी व अन्य सामान जल गया है। मिस्त्री को बुला बिजली ठीक करा दी गई है। वहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर शाहबाज खान ने कहा कि ट्रामा सेंटर में अब काम काज सामान्य रूप से शुरू हो गया है ।