"डॉ. प्रेम कुमार और सुनील पांडेय का तरारी में जनसंपर्क, क्षेत्रीय विकास और शांति की अपील"

बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज तरारी विधानसभा के उपचुनाव में सहार प्रखंड पहुंचे। यहां उन्होंने एकवारी, अनुआ, गुलजारपुर, छोटकी खड़ाव, अठपा सहित कई गांवों में राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनसभा को संबोधित किया।

"डॉ. प्रेम कुमार और सुनील पांडेय का तरारी में जनसंपर्क, क्षेत्रीय विकास और शांति की अपील"

केटी न्यूज़/आरा

आरा। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार आज तरारी विधानसभा के उपचुनाव में सहार प्रखंड पहुंचे। यहां उन्होंने एकवारी, अनुआ, गुलजारपुर, छोटकी खड़ाव, अठपा सहित कई गांवों में राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनसभा को संबोधित किया।

सहार पहुंचने पर राजग नेताओं ने प्रेम कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान प्रेम कुमार ने कहा कि जब इस क्षेत्र के विधायक सुनील पांडेय थे, तो यहां का विकास पूरे राज्य में चर्चा का विषय था, लेकिन आज यह क्षेत्र विकास के बजाय अन्य कारणों से चर्चा में है। उन्होंने कहा, "सुनील पांडेय जी ने जितना इस क्षेत्र का विकास किया, उतना स्वतंत्रता के बाद किसी नेता ने नहीं किया। यह क्षेत्र पहले नरसंहार के लिए जाना जाता था, लेकिन पांडेय जी के कार्यकाल में यह विकास और शांति के लिए पहचाना जाने लगा।"

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों में जो विकास हुआ था, वह अब खंडहर में तब्दील हो गया है। "आज सड़कों की हालत खराब है, शांति व्यवस्था भंग हो गई है और विपक्षी दल सिर्फ हंगामा करने और गरीबों को धोखा देने का काम कर रहे हैं। वहीं, राजग सरकार विकास, शांति और अमन चैन के लिए काम कर रही है।" उन्होंने यह भी कहा कि राजग सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और जीविका योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम किया है। 

डॉ. प्रेम कुमार ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा, "राजग सरकार के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हुआ है और हम आपसे आग्रह करते हैं कि भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत को भारी बहुमत से जीत दिलवाएं, ताकि क्षेत्र का समग्र विकास जारी रहे।"

वहीं, पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने भी हसनबजार, अमई, मझियाव, सहेजनी समेत कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से मिलते हुए कहा, "जब भी आपने हमें मौका दिया, हमने क्षेत्र में शांति व्यवस्था, अमन चैन और विकास सुनिश्चित किया। हमारे कार्यकाल में कभी दंगे नहीं हुए और हर गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ मिला।" 

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 9 वर्षों में क्षेत्र में विकास की स्थिति बदहाल हो गई है, सड़कों की हालत जर्जर हो गई है और दंगे हुए हैं। "व्यवसाय करने वालों को भी परेशान किया गया। इसलिए, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि 13 नवम्बर को कमल के निशान पर बटन दबाकर अपने बेटे विशाल प्रशांत को जीत दिलवाएं।"