केंद्र और राज्य सरकार अति पिछड़ों के आरक्षण की कर रही हकमारी: डॉ. रामबली

केंद्र और राज्य सरकार अति पिछड़ों के आरक्षण की कर रही हकमारी: डॉ. रामबली

- अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

-  बिहार विधानसभा सदस्य ने की शिरकत, कहा- जारी रहेगा संघर्ष

केटी न्यूज/आरा

जिला मुख्यालय स्थित श्री मुनि सुब्रत नाथ दिगंबर जैन धर्मशाला में रविवार को भोजपुर अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा सदस्य डॉ. रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार सरकार एवं भारत सरकार के द्वारा अति पिछड़ों के आरक्षण का हकमारी की जा रही है।

उन्होंने अपने वक्तव्य में पांच सूत्री मांग को रखा है। जिसमें तेली, तमोली, चौरसिया और डांगी-कोरी जाति को मूल अति पिछड़ा श्रेणी से हटाया जाए। एससी-एसटी अत्याचार निवारण कानून के तर्ज पर अति पिछड़ा अत्याचार निवारण कानून बनाया जाए ताकि अति पिछड़े वर्ग पर बढ़ रहे अत्याचार एवं बलात्कार की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके। स्थानीय निकाय में अति पिछड़ों का आरक्षण 20 से बढ़कर 33 प्रतिशत किया जाए। वहीं, अति पिछड़ा आयोग का राष्ट्रीय स्तर पर गठन किया जाए। साथ ही

, कर्पूरी जी को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाए। इस संघर्ष को बढ़ाने के लिए रामबली सिंह चंद्रवंशी ने बिगुल फूंक दिया है। इसके तहत संघर्ष कार्यक्रम गांधी जयंती के अवसर पर कर्पूरी ग्राम जन्म स्थल समस्तीपुर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर को जिला स्कूल मैदान में समापन का समारोह होगा। इस अवसर पर अजय कानू ने कहा कि अब अति पिछड़ों की हकमारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश चंद्रवंशी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों को सम्मान की लड़ाई में मैं

अपनी भूमिका सदैव निभाता रहूंगा।  कार्यक्रम का संचालन कमलेश चंद्रवंशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग परशुराम चौधरी का रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में अतिथि के रूप में हुमायूं अंसारी, सुरेश सिंह, निषाद महेंद्र भारती, प्रयाग सिंह, कमलेश जी, माया शंकर जी, सुबोध जी, संजीत कुमार, देव कुमार जी, अरुण जी, संतोष चंद्रवंशी, सागर जी,

निहाल शर्मा, सत्येंद्र पंडित, चंद्रमा ठाकुर, अशोक कुमार ठाकुर, विभूति जी, विनोद शर्मा, माही चंद्रवंशी, कमलेश्वर प्रसाद मालाकार, दिनेश पंडित इत्यादि सैकड़ों अति पिछड़ा समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कमलेश प्रसाद मालाकार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से अति पिछड़ा समाज का जिला संयोजक माया शंकर चंद्रवंशी को मनोनीत किया गया।