प्रशांत किशोर ने तरारी में जन सुराज के समर्थन में की जनसभा, बिहार की बदहाली के लिए नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

जन सुराज के संस्थापक और पार्टी के प्रमुख प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज तरारी विधानसभा क्षेत्र में सहार, तरारी और पिरो प्रखंड के बरूही, गुलजारपुर, कोलो डिहरी, बिहटा, करथ, नोनार आदि पंचायतों में जन सभा आयोजित की।

प्रशांत किशोर ने तरारी में जन सुराज के समर्थन में की जनसभा, बिहार की बदहाली के लिए नेताओं को ठहराया जिम्मेदार

केटी न्यूज़/आरा

आरा: जन सुराज के संस्थापक और पार्टी के प्रमुख प्रचारक प्रशांत किशोर ने आज तरारी विधानसभा क्षेत्र में सहार, तरारी और पिरो प्रखंड के बरूही, गुलजारपुर, कोलो डिहरी, बिहटा, करथ, नोनार आदि पंचायतों में जन सभा आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जन सुराज की प्रत्याशी श्रीमती किरण सिंह के समर्थन में लोगों को संबोधित किया। जनसभा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसे ज्ञान की धरती कहा जाता था। लेकिन पिछले 35 वर्षों में लालू यादव के जंगल राज और नीतीश कुमार के अफसर राज के कारण बिहार आज मजदूरों की धरती बन गया है। उन्होंने कहा, "आज लोग कहते हैं कि एक बिहारी सौ पर भारी, लेकिन अब वही मजबूत बिहारी मजदूर बन चुका है, और आज 1 गुजराती सौ पर भारी हो गया है।" 

किशोर ने जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए नेताओं के साथ-साथ बिहार की जनता भी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जब वोट देने की बात आती है, तो लोग अपने बच्चों की चिंता छोड़कर जाति और धर्म के बंधुआ मजदूर बन जाते हैं। लेकिन अब बिहार की जनता के पास विकल्प की कमी नहीं है। "उनके पास जन सुराज का विकल्प है, जिसका संकल्प है बिहार में जनता का राज स्थापित करना," उन्होंने कहा।

उन्होंने अपनी दो साल की पदयात्रा के अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि भोजपुर जिले के तरारी से ज्यादा पिछड़ा इलाका उन्होंने कहीं नहीं देखा। किशोर ने आरोप लगाया कि जो नेता यहां की बदहाली के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें अब उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।