कीटनाशक दवा का सेवन कर किशोरी ने की खुदकुशी

कीटनाशक दवा का सेवन कर किशोरी ने की खुदकुशी

केटी न्यूज/ बलिया

गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती सलेम के पुरवा कटैया गांव में रविवार की रात 9 बजे की करीब एक 16 वर्षीय किशोरी ने कीटनाशक दवा खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के धनौती सलेम के पुरवा कटैया निवासी श्रीपति चौहान बस्ती जिले में मजदूरी का काम करते है।

6 माह पूर्व उनकी पत्नी की मौत हो गई। दो पुत्र एवं एक पुत्री में बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है और वह भी पिता के साथ ही रहकर मजदूरी का काम करता है। घर पर बहु के अलावा छोटा पुत्र कल्लु एवं पुत्री विनीता रहती थी। रविवार की रात घर के लोग खाना खाकर सोने चले गए। रात करीब 9 बजे विनीता अपनी भाभी से उल्टी एवं पेट में दर्द होने की शिकायत की।

परिजन उसे रात में ही लेकर पचखोरा स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। स्थित गंभीर देख उसे सीएचसी रतसर ले जाया गया। जहां उसने बताया कि हमने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही किशोरी ने दम तोड़ दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर औपचारिकता पूरी की। दोपहर बाद चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम करके अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।