डुमरांव के प्रीतम हत्याकांडः मुख्य आरोपी रोहित मिश्र थाने में किया सरेंडर
- प्यार में बाधा डालने पर बिहार के युवक को उतारा था मौत की घाट
केटी न्यूज/बलिया
बक्सर जनपद के डुमरांव थाना क्षेत्र में नेनुआ गांव निवासी प्रीतम पाठक को लाठी-डंडे से पीटकर हत्या मामले में मामले मुख्य अभियुक्त रोहित मिश्र ने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में मुख्य अभियुक्त ने स्वीकार किया कि प्रेम में बाधा डालने के कारण प्रीतम पाठक व नीशू पाठक को मारापीटा गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रीतम पाठक की जहां मौत हो गई हैए वहीं नीशू का इलाज अभी भी वाराणसी में चल रहा है। बीते रविवार की देरशाम देवकली गांव के वन विहार मोड़ के पास बाइक से बक्सर जा रहे प्रीतम पाठक व नीशू पाठक को बदमाशों ने मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
प्रीतम पाठक की जहां मौके पर ही मौत हो गई थीए वहीं नीशू पाठक को बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया था। मामले में सुखपुरा थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शिद्दत से आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। फलस्वरूप बीते मंगलवार को पुलिस ने दौरान विवेचना अनिश सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी परिखरा व अनुज राय पुत्र अरविन्द राय उर्फ गुड्डू निवासी नारायणपुर को अभियुक्त अनिश के घर ग्राम परिखरा से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुख्य अभियुक्त फरार चल रहा था, लेकिन अभियुक्त रोहित मिश्र भी शुक्रवार को सुखपुरा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।