चंदौली में महानवमी पर कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन, 51 कन्याओं को सम्मानित किया गया
नौ दिवसीय मां देवी की आराधना के बाद महानवमी पर हवन पूजन के साथ कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन दुर्गा पूजा समिति धरौली द्वारा किया गया
केटी न्यूज़/चंदौली
चंदौली। नौ दिवसीय मां देवी की आराधना के बाद महानवमी पर हवन पूजन के साथ कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। यह आयोजन दुर्गा पूजा समिति धरौली द्वारा किया गया, जिसमें कन्याओं के माथे पर तिलक लगाकर भोज की शुरुआत की गई। कन्याओं ने भारी संख्या में भंडारे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हर वर्ष की भांति, विगत 63 वर्षों से शारदीय नवरात्रि में मूर्ति की आराधना के साथ दुर्गा पूजा मनाई जाती है, और महानवमी पर कन्याओं का पूजन किया जाता है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचने वाली कन्याओं और श्रद्धालुओं को भोजन और दान वितरित किया गया। धरौली गांव के अलावा आसपास के गांवों से भी बच्चे, महिलाएं और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, व्यवस्थापक संदीप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिंह, अमित सिंह, और पुजारी पिंटू मिश्रा भी मौजूद रहे।