"चंदौली में दुर्गा महोत्सव: भक्तों का सैलाब, पंडालों में उमड़ी भारी भीड़"

दुर्गा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को भक्तों का सैलाब दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा। भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की, और पंडालों में दिनभर मां के जयकारे गूंजते रहे।

"चंदौली में दुर्गा महोत्सव: भक्तों का सैलाब, पंडालों में उमड़ी भारी भीड़"

केटी न्यूज़/चंदौली

चंदौली। दुर्गा महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को भक्तों का सैलाब दुर्गा पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा। भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं का दर्शन कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की, और पंडालों में दिनभर मां के जयकारे गूंजते रहे। शाम होते-होते पंडालों में भारी भीड़ देखी गई, जबकि सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस फोर्स भीड़ को संभालने में व्यस्त थी। दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने मेले में लजीज व्यंजनों का आनंद लेने के साथ-साथ खिलौने और घरेलू उपयोग की सामग्रियों की खरीदारी भी की। 

चंदौली नगर सहित पूरे जिले में नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची हुई है। नगर के प्रमुख स्थलों जैसे श्रीराम जानकी शिव मठ मंदिर, यंग ब्वाज क्लब गंगा रोड, सती माता मंदिर, महावीर मंदिर, और बिछिया स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल में दिनभर भक्तों की आवाजाही बनी रही। लेकिन शाम होते-होते भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ। 

पंडालों की भव्यता और सजावट देखने लायक थी, जबकि पूजा समितियों द्वारा रंग-बिरंगे विद्युत झालरों से पंडालों के आस-पास की सजावट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके साथ ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई थी।