युवा क्रांति रोटी बैंक की छठी वर्षगांठ पर 51 माताओं को सम्मानित किया गया।
युवा क्रांति रोटी बैंक का छठा वार्षिकोत्सव धूमधाम से शहर के चंद्रावती पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधु मंजरी, मोनालिसा सिंह, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी गुप्ता, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल
केटी न्यूज़/छपरा
युवा क्रांति रोटी बैंक का छठा वार्षिकोत्सव धूमधाम से शहर के चंद्रावती पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मधु मंजरी, मोनालिसा सिंह, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, डिप्टी मेयर रागिनी गुप्ता, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल, और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच का संचालन एंकर मीली कुमारी ने किया।
संस्थापक ई. विजय राज ने रक्तवीरों जयप्रकाश सिंह और सचिन सिंह को सम्मानित किया। अध्यक्ष नीतू गुप्ता और बिंदिया जयसवाल ने कहा कि यह सभी कार्य लोगों के सहयोग से संभव हुए हैं और उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का दिल से धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि का स्वागत चुनरी और स्मृति चिन्ह देकर किया गया।
राखी गुप्ता ने कहा कि पिछले छह वर्षों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम छपरा जंक्शन और अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराता है। यदि किसी को रक्त की आवश्यकता होती है, तो रोटी बैंक उनकी मदद के लिए हमेशा आगे रहता है। मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह और राशिद रिज़वी ने बताया कि हर त्योहार पर सफाई कर्मी महिलाओं को साड़ी, जाड़े में कंबल, और बरसात में रेनकोट वितरण किया जाता है, और यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी।
युवा क्रांति रोटी बैंक ने पिछले छह वर्षों में कई सामाजिक कार्य किए हैं, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं के समय सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और राहत सामग्री का वितरण, जंगल प्लानेट के तहत शहर में हजारों पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना, और पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्वजनिक पोखरों की सफाई शामिल हैं। इस कार्यक्रम में संरक्षक सुषमा सोनी, आशा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, अमरेश कुमार, आदर्श राज, बवाली सिंह, निशांत, अनंत श्रीवास्तव, मंजीत कुमार, सर्वजीत रॉय, पिंटू, विवेक और अभिषेक भी उपस्थित रहे।